Saraipali News: अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी कर रहे थे धान का अवैध परिवहन, प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए धान से भरा ट्रक किया जब्त
Saraipali News: अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी कर रहे थे धान का अवैध परिवहन, प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए धान से भरा ट्रक किया जब्त
Saraipali News
भूषण साहू, सरायपाली।
Saraipali News: सरायपाली एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ उड़ीसा बार्डर से दो ट्रक अवैध धान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई में कुल 820 बोरा धान जब्त किया गया है, जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना सिंघोडा के सुपुर्द किया गया। दरअसल, लगातार शिकायते मिल रही थी कि सरायपाली के उड़ीसा सीमा पर अंतरराज्यिय जांच नाका लगाए जाने के बावजूद धान तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तेज रफ्तार से वाहनों को बिना चेक करवाए निकले जा रहे थे जिस पर स्थानीय प्रशासन की निगरानी टीम ने बीती रात आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उड़ीसा की ओर से अवैध रूप से धान भरकर आ रही एक माजदा वाहन से 280 पैकेट धान जब्त किया है।
तो वही कार्रवाई के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही एक और ट्रक जिसमें 540 पैकेट धान भरा हुआ था जिसका ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं होने पर उक्त धान को भी अवैध पाए जाने पर दोनों गाड़ियों को जब्त कर सिंघोड़ा थाने के सुपुर्द में रखवाते हुए अवैध धान के विरुद्ध जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
Saraipali News: बता दें कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए अभी कुछ ही दिन शेष बचे हैं और धान तस्करी करने वाले तस्कर इसका फायदा उठाने के लिए रात के अंधेरे में धान तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिनको रोकने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और लगातार अवैध धान के परिवहन और समर्थन मूल्य पर अवैध रूप से धान बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Facebook



