Dhamtari News: धमतरी के नरहरा वाटरफॉल में बड़ा हादसा, अचानक टूटा एडवेंचर रोप-वे झूला, कई लोग जख्मी, देखें वीडियो
धमतरी के नरहरा वाटरफॉल में बड़ा हादसा, अचानक टूटा एडवेंचर रोप-वे झूला, Major accident at Narhara Waterfall in Dhamtari, adventure rope-way swing suddenly broke
धमतरी: Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के स्थित नरहरा वाटरफॉल में बड़ा हादसा हो गया। यहां एडवेंचर के लिए लगाया गया झूला अचानक टूट गया। झूला टूटने से सभी नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त झूले में 12 लोग मौजूद थे। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read More : CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 12 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, आदेश जारी
Dhamtari News: दरअसल, नरहरा वाटरफॉल में वन विभाग की ओर से एडवेंचर झूले के साथ-साथ व्यू प्वाइंट और अन्य झूले भी पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं। एक बड़ी संख्या में पर्यटक झूले पर सवार थे। तभी अचानक झूला टूट गया और सभी एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


Facebook



