Mallikarjun Kharge CG Visit/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर। Mallikarjun Kharge visit in CG छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर कमर कस ली है। वहीं लगातार केंद्रीय मंत्रियों को दौरा जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं।
Mallikarjun Kharge visit in CG जानकारी के अनुसार, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे जांजगीर–चांपा में ’भरोसे के सम्मेलन’ में शामिल होंगे। आपको बता दें कि छत्तीसढ़ आने के लिए PCC चीफ दीपक बैज ने मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया था। जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी आमंत्रण स्वीकार कर लिया। अब वे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।