MCB News: बेटियों की जान बचाने मां ने दे दी अपनी जान, सोते समय घर तोड़ के घुसा हाथी, हमले में महिला की मौत

MCB News: एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने दो मासूम बच्चों की जान बचाई।

MCB News: बेटियों की जान बचाने मां ने दे दी अपनी जान, सोते समय घर तोड़ के घुसा हाथी, हमले में महिला की मौत
Modified Date: October 7, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: October 7, 2025 8:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाथी के हमले में महिला की मौत
  • महिला ने अपनी जान देकर बचाई दो बच्चों की जान
  • बच्चों के साथ घर मे सो रही थी माँ
  • घर तोड़ने के दौरान बच्चों को गोदी में लेकर भागी माँ

मनेन्द्रगढ़ : MCB News, मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर वन परिक्षेत्र के ढाब इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने दो मासूम बच्चों की जान बचाई।

मृतक महिला की पहचान इतवरिया के रूप में हुई है, जो अपने घर में दो बेटियों, चार वर्षीय जानकी और दो वर्षीय रामकली के साथ सो रही थी। देर रात अचानक एक जंगली हाथी ने घर पर हमला कर दिया। घर को तोड़ते हुए हाथी जब अंदर घुसा, तब इतवरिया ने तुरंत दोनों बच्चों को गोद में उठाकर जान बचाने की कोशिश की और घर से भाग निकली। लेकिन हाथी ने हमला कर दिया।

महिला ने दोनों बच्चियों को दूर फेंककर उनकी जान बचाई

हाथी के हमले के दौरान महिला ने दोनों बच्चियों को दूर फेंककर उनकी जान तो बचा ली, लेकिन खुद को नहीं बचा सकी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तत्काल जनकपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बड़ी बेटी जानकी का पैर फ्रैक्चर हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 ⁠

ढाब गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, और गांववासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह घटना मानव-वन्यजीव संघर्ष की एक और दुखद मिसाल है, जो क्षेत्र में लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:

Agra News: जेठ के बाथरूम में नहा रही महिला को झांककर देखता था पड़ोसी, चुपके से बना लिया वीडियो, ब्लैकमेल करने की धमकी देकर कर रहा था ऐसी डिमांड

Bilaspur News : शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिसकर्मियों ने NTPC कर्मी से मांगे 50 हजार रुपए | NTPC कर्मी ने पिया जहर, हालत गंभीर

भारत में अगले साल वेतन नौ प्रतिशत बढ़ने का अनुमान, रियल एस्टेट में सर्वाधिक वृद्धिः सर्वेक्षण

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com