MCB News: आदिवासी छात्र की पिटाई का मामला, सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल और थाने पहुंचकर ली जानकारी
MCB News: प्रतिनिधि मंडल को छात्र ने पैर और पीठ में 10 छड़ी मारने की जानकारी दी है। साथ ही यह भी बताया है कि जूता नहीं पहनकर आने पर पिटाई हुई थी । एमसीबी जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर ब्लॉक के कोटाडोल का मामला है।
MCB News, image source: ibc24
- छात्र से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल
- सर्व आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा स्कूल
- 21 अगस्त को हायर सेकेंडरी स्कूल में मारपीट की घटना
मनेन्द्रगढ़: MCB News, एमसीबी जिले में कोटाडोल थाना क्षेत्र के एक हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई आदिवासी छात्र की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सर्व आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल स्कूल पहुंचकर घटना को लेकर छात्र और प्राचार्य से जानकारी ली है। प्रतिनिधि मंडल को छात्र ने पैर और पीठ में 10 छड़ी मारने की जानकारी दी है। साथ ही यह भी बताया है कि जूता नहीं पहनकर आने पर पिटाई हुई थी । एमसीबी जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर ब्लॉक के कोटाडोल का मामला है।
21 अगस्त को हायर सेकेंडरी स्कूल में मारपीट की घटना
MCB News बता दें कि 21 अगस्त को हायर सेकेंडरी स्कूल में मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद समाज के संरक्षक पूर्व विधायक गुलाब कमरो के साथ शरण सिंह, भगवान सिंह, परमेश्वर सिंह ने स्कूल जाकर इस मामले की जानकारी ली है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कोटाडोल थाने में जाकर कार्यवाही को लेकर भी जानकारी ली है। अतिथि शिक्षक महेंद्र प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इसके पहले भरतपुर जिले के कोटाडोल में छात्र से मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। 21 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटाडोल में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की पिटाई की गई थी। छात्र बिना जूता पहने स्कूल आया था। इस बात पर विद्यालय के अतिथि शिक्षक महेंद्र प्रजापति ने छात्र को बांस की छड़ी से पिटाई की थी।
छात्र से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल
मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के लिए टीम भेजी थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिवेदन मिलने के बाद शाला प्रबंध समिति को कार्रवाई के लिए लिखा है। इधर आदिवासी छात्र की पिटाई को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने पांच सदस्यीय समिति बनाई थी। समिति जांच शुरू करती इसके पहले प्राचार्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं आदिवासी समाज कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक गुलाब कमरो ने बताया कि आदिवासी समाज इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक की इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक गुलाब कमरो ने बताया कि आदिवासी समाज ने एक टीम गठित की है। जो स्कूल में हुई घटना की जांच करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबाव डालकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। आदिवासी समाज इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और आगे की कार्रवाई के लिए आयोग में भी सूचना देगा।

Facebook



