Guna News: महिला विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया में अश्लील भाषा का प्रयोग, हिरासत में आरोपी

Obscene language for Woman MLA: चाचौड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस की इन्वेस्टीगेशन फिलहाल जारी है।

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 10:31 PM IST

Obscene language for Woman MLA

HIGHLIGHTS
  • चांचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची पर किया गया आपत्तिजनक कमेंट,
  • महिला विधायक प्रियंका मीना को अश्लील भाषा में कमेंट्स
  • पुलिस ने आरोपी को  हिरासत में लिया

गुना: Guna News, गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र से इस वक्त एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर बीजेपी की महिला विधायक प्रियंका पैंची को जान से मारने की धमकी व विधायक के खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने के आरोप में चाचौड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। चाचौड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस की इन्वेस्टीगेशन फिलहाल जारी है।

read more:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया के KITA से की मुलाकात, निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने पर चर्चा 

विधायक के समर्थक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Obscene language for Woman MLA, आपको बता दें बीजेपी की महिला विधायक के समर्थक दिलीप मीना पुत्र निरंजन मीना निवासी पैंची ने यह शिकायत चाचौड़ा थाने में दर्ज कराई है। जिसमें राम मीना निवासी बरखेड़ीमाफ़ी पर 26 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर महिला विधायक प्रियंका मीना को अश्लील भाषा में कमेंट्स लिखने व उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। जिसकी लिखित शिकायत और स्क्रीनशॉट पुलिस को दिए गए हैं।

read more: Sai Cabinet Minister: छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनने पर सियासत गर्म, कांग्रेस कर रही कोर्ट जाने की तैयारी, बीजेपी ने बताया संवैधानिक 

पुलिस ने आरोपी को  हिरासत में लिया

इधर चांचौड़ा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

read more: Nikita Lodhi Missing Update: पंजाब ​में मिली रायसेन की निकिता लोधी, हार्वेस्टर चलाने वाले युवक से मंदिर में की शादी, जानें पूरा मामला