“किसी के कहने पर CM नहीं बन जाऊंगा, इच्छा सबकी होती है…” आगामी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
Faggan Singh Kulaste's big statement केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान, विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा- नेता कौन होगा सवाल यह नहीं है
Faggan Singh Statement
Faggan Singh Kulaste’s big statement: मनेन्द्रगढ़। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच सीएम फेस को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे है। मनेन्द्रगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से कई मुद्दों को लेकर सवाल किए गए। सीएम फेस को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान सामने आया है।
Faggan Singh Kulaste’s big statement: विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा कुलस्ते ने कहा कि नेता कौन होगा सवाल यह नहीं है। अभी शिवराज सिंह हमारे CM है वही नेता है। भविष्य को हम नहीं जानते पार्टी तय करती है। किसी के कहने पर CM नहीं बन जाऊंगा। इच्छा सबकी होती है इसमे बुराई क्या है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, बैठक में लिया गया निर्णय
ये भी पढ़ें- अब डेढ़ लाख नहीं इतने 5 लाख रुपए तक का करा सकते है मुफ्त इलाज, ये वाध्यता हुई खत्म

Facebook



