MCB News: बदमाशों ने दो सराफा व्यापारियों को मारी गोली, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार

MCB CRIME NEWS: बदमाश ने दोनों व्यापारी के कंधे पर गोली मारी है। गोली लगने के कारण दोनों व्यापारी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये व्यापारी भरतपुर के सतकियारी गांव के हैं, दोनों व्यापारी ब्रह्मा सोनी और अनिल सोनी का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है।

MCB News: बदमाशों ने दो सराफा व्यापारियों को मारी गोली, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार
Modified Date: June 6, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: June 5, 2025 10:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • घात लगाए बैठे डकैतों ने उन्हें रोका और लूटपाट का प्रयास किया
  • डकैतों ने दो सराफा व्यापारियों को गोली मारकर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए

मनेन्द्रगढ़: MCB News, आज शाम एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां पर 2 सराफा व्यापारियों के साथ फायरिंग और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाश ने दोनों व्यापारी के कंधे पर गोली मारी है। गोली लगने के कारण दोनों व्यापारी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये व्यापारी भरतपुर के सतकियारी गांव के हैं, दोनों व्यापारी ब्रह्मा सोनी और अनिल सोनी का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है।

भरतपुर ब्लॉक के हरचौका क्षेत्र में गुरूवार की शाम एक सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। बाइक सवार अज्ञात डकैतों ने दो सराफा व्यापारियों को गोली मारकर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गए। यह घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है । पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

read more:  Gwalior News: धूमेश्वर धाम में नहाने गया युवक कुंड में डूबा, 6 दोस्तों के सामने गायब, अब सुबह चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

 ⁠

घात लगाए बैठे डकैतों ने उन्हें रोका और लूटपाट का प्रयास किया

मिली जानकारी के अनुसार दो सराफा व्यापारी भरतपुर के हरचौका साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने आए थे। बाजार खत्म होने के बाद वे अपने दोपहिया वाहन से लौट रहे थे। रास्ते में जब वे हरचौका से कुछ दूरी पर स्थित जंगल क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे डकैतों ने उन्हें रोका और लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर डकैतों ने दोनों व्यापारियों पर गोली चला दी।

घटना में दोनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया है। जब डकैत लूटकर भाग रहे थे तो वे विजय बहादुर नामक ग्रामीण से टकरा गए, इस घटना में उसे भी चोट आयी है, ​​विजय बहादुर फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

read more:  Team india New Jersey Image: बदल गई टीम इंडिया की जर्सी!.. इंग्लैण्ड के दौरे पर खिलाड़ी नजर आएंगे इस नए अंदाज में, देखें नया किट..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com