NHM Worker Protest: स्वास्थ्य मंत्री ने धरना प्रदर्शन कर रहे NHM कर्मचारियों से की मुलाकात, सोमवार को रायपुर में बड़ी बैठक की जानकारी दी

NHM Worker Protest: मंत्री श्याम बिहारी ने सड़क पर करीब 15 मिनट तक खड़े होकर उनकी मांगों को सुना और उस पर अभी तक की कार्यवाही से अवगत कराया

NHM Worker Protest: स्वास्थ्य मंत्री ने धरना प्रदर्शन कर रहे NHM कर्मचारियों से की मुलाकात, सोमवार को रायपुर में बड़ी बैठक की जानकारी दी
Modified Date: September 7, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: September 7, 2025 11:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोमवार को रायपुर में बैठक होने की जानकारी
  • पूरे प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन
  • आदमी बड़ा तभी है जब वह अपनी गलती को स्वीकार करे : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

मनेन्द्रगढ़: NHM Worker Protest, इन दिनों पूरे प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन चल रहा है। अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में भी कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है । रविवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक कार्यक्रम में शामिल होने मनेन्द्रगढ़ पहुँचे । कार्यक्रम से वापस लौटते समय उनकी नजर सड़क किनारे खड़े एनएचएम कर्मचारियों पर पड़ी तो सड़क पर गाड़ी रुकवाकर उनसे जाकर मुलाकात की ।

सोमवार को रायपुर में बैठक होने की जानकारी

NHM Worker Protest, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आने की जानकारी मिलने पर हाथों में तिरंगा लेकर इंतजार कर रहे थे । मंत्री श्याम बिहारी ने सड़क पर करीब 15 मिनट तक खड़े होकर उनकी मांगों को सुना और उस पर अभी तक की कार्यवाही से अवगत कराया । उन्होंने कर्मचारियों को सोमवार को रायपुर में बैठक होने की जानकारी भी दी और कहा कि जो मांगे पूरी हो सकती थी उसको स्वास्थ्य विभाग ने कर दिया है ।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर प्रतिक्रिया

वहीं रविवार को मनेन्द्रगढ़ पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कहा है कि कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं को कुछ भी बोल सकते हैं । भाजपा के कार्यकर्ता तो देवतुल्य होते हैं । उन्होंने कहा कि महंत जी वरिष्ठ नेता हैं अगर कहा है तो कुछ बात होगी । कांग्रेस नेता कहते रहते हैं कोई नई बात नहीं है ।

 ⁠

आदमी बड़ा तभी है जब वह अपनी गलती को स्वीकार करे : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

मंत्री श्याम बिहारी अहिंसा भवन में आयोजित जैन समाज के क्षमावाणी पर्व में भी शामिल हुए । कार्यक्रम में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मन वचन और कर्म से किसी को दुख पहुँचाते हैं तो क्षमा मांगनी चाहिए। आदमी बड़ा तभी है जब वह अपनी गलती को स्वीकार करे । कोई हमारे साथ गलत किया है तो क्षमा भी करना चाहिए । मैंने भी आज क्षमा मांगा है और सबको क्षमा भी किया है ।

 

read more: छत्तीसगढ़ सरकार ने जेलों में कैदियों के लिए योग एवं सुदर्शन क्रिया शुरू की

read more:  अभूतपूर्व देरी के बाद मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ की मूर्ति रात नौ बजे के बाद विसर्जित हुई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com