Many hospitals are running with temporary license in Surguja

सरगुजा में अस्थायी लाइसेंस से ही चल रहे हैं कई अस्पताल, 24 में नहीं है फायर सेफ्टी के इंतजाम, फिर भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

Many hospitals are running with temporary license in Surguja

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 2, 2021/1:19 am IST

Hospitals running on temporary license in Surguja , अबिंकापुरः सरगुजा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बड़े अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलैब, और डायग्नोस्टिक सेंटर बिना स्थायी लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं और इनमें से ज्यादातर के पास फायर सेफ्टी की व्यवस्था ही नहीं। ऐसे में इनके लाइसेंस रिनेवल ही नहीं हो पा रहे।

READ MORE : सराफा कारोबारी की कार से हुए सोना चोरी मामले का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम 

इन सबके बाद भी नर्सिंग एक्ट की टीम कार्रवाई के बजाए सिर्फ नोटिस देती नजर आ रही है। 33 बड़े अस्पताल हैं लेकिन सिर्फ 9 में फायर सेफ्टी के इंतजाम, करीब 195 क्लिनिक और पाथोलैब लेकिन सिर्फ 28 में फायर सेफ्टी के इंतजाम, यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इनती कमियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।