कल बंद रहेंगे राजधानी के बहुत से स्कूल, PM मोदी के दौरे के कारण ज्यादातर स्कूलों ने दी छुट्टी

school holiday in raipur: स्कूलों ने ट्रैफिक व्यवस्था के कारण ऐसा फैसला लिया है। पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं, वह पौने ग्यारह बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

कल बंद रहेंगे राजधानी के बहुत से स्कूल, PM मोदी के दौरे के कारण ज्यादातर स्कूलों ने दी छुट्टी
Modified Date: July 6, 2023 / 10:27 pm IST
Published Date: July 6, 2023 10:26 pm IST

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, इसे देखते हुए राजधानी रायपुर के बहुत से स्कूल बंद रहेंगे, कई निजी स्कूलों ने छुट्टी दे दी है। बस से आवागमन करने वाले स्कूल बंद रहेंगे। स्कूलों ने ट्रैफिक व्यवस्था के कारण ऐसा फैसला लिया है। पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं, वह पौने ग्यारह बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

बता दें कि इसके पहले पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि वे रायपुर में आयोजित होने वाली रैली में जनता से संवाद को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने आगे लिखा है​ कि मुझे विश्वास है कि आप अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का BJP से हमेशा रिश्ता रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी।

 ⁠

ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है। यहां वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली सुरंग के साथ ही 27 Animal Passes और 17 Monkey Canopies का निर्माण किया जाएगा।

read more: 8 जुलाई को होने जा रहा बुध गोचर, बुधादित्य राजयोग के निर्माण से इन राशिवालों को मिलेगा बंपर लाभ

read more: दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण कर बलात्कार, एक की मौत, जंगल ले गए थे 5 आरोपी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com