Maoist leaders alerted by the action of security forces

सुरक्षाबलों के एक्शन से माओवादी नेता हुए अलर्ट, छत्तीसगढ़ के जंगलों से नक्सली कमांडरों ने शुरू किया पलायन

सुरक्षाबलों के एक्शन से माओवादी नेता हुए अलर्ट : Maoist leaders alerted by the action of security forces

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : August 2, 2022/12:01 am IST

जगदलपुरः नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के सदस्यों ने बस्तर से बाहर का रुख कर लिया है लंबे समय से इनमें से अधिकांश नक्सलियों की मौजूदगी का कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है। बस्तर में NTRO का बेस होने के बावजूद माओवादियों के शीर्ष नेताओं की लोकेशन ढूंढने में पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, छत्तीसगढ़ के बस्तर की सीमा से लगे तेलंगाना से आई ग्रेहाउंड फोर्स ने एक केंद्रीय कमेटी (सुधाकर) सदस्य को मार गिराया था लगातार शीर्ष नेताओं की मौत के बाद माओवादी भी इस मामले में काफी अलर्ट है।

Read more : इस राज्य की सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए इतने हजार रुपए

पुलिस का दावा है कि इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन के साथ ही लगातार नेताओं की लोकेशन को लेकर पुलिस ने अपने सर्विलांस का इस्तेमाल करना जारी रखा है जब भी नक्सलियों की मौजूदगी से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल होती है उसी के आधार पर ऑपरेशन भी प्लान किए जाते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस को इस मामले में अब तक कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी है

 
Flowers