CM Vishnudeo Sai : ‘उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी’, बच्ची से मुलाकात के बाद सीएम साय ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
CM Vishnudeo Sai : सीएम विष्णुदेव साय ने सिविल लाइन्स स्थित हैलीपैड पर एक बच्ची से मुलाकात की। इस मुलाक़ात के बाद सीएम साय ने सोशल मीडिया
CM Vishnudeo Sai
रायपुर : CM Vishnudeo Sai With Child : ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय भी लगातार ओडिशा का दौरा कर रहे हैं। ओडिशा दौरे के दौरान सीएम विष्णुदेव साय लगातार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं और जनता से भाजपा के पक्ष में प्रचार करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम साय कल तीन जनसभाओं को संबोधित कर ओडिशा से रायपुर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन्स स्थित हैलीपैड पर एक बच्ची से मुलाकात की। इस मुलाक़ात के बाद सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की।
सीएम साय ने बच्ची के साथ शेयर की तस्वीर
CM Vishnudeo Sai With Child : नन्ही बच्ची के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सीएम साय ने लिखा, उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी, उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी। आज शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख कर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका। तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दों ने तो जैसे दिन भर की थकान को ही परे धकेल दिया। हालांकि देर शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है। बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं।
उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी,
उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी..आज शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख… pic.twitter.com/gOer0kH6SM
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 17, 2024

Facebook



