Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में पड़ रही गलाने वाली ठंड, जमने लगी ओस की बूंदे, आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा…
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के उत्तर और दक्षिण इलाकों का जनजीवन इस ठंड से प्रभावित हो रहा है। ठंड से राहत मिलने के आसार हैं।
MP Weather Today
Chhattisgarh Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के उत्तर और दक्षिण इलाकों का जनजीवन इस ठंड से प्रभावित हो रहा है। लोगों को घर से निकलने के लिए सोचना पड़ रहा है। घने कोहरे के साथ ओस की बूंदे जम सी जा रही हैं। हवा से लेकर समतल तक चारों ओर नमी बनी हुई है। इस बीच प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो गया है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में देखने को मिलेगा।
Read more: कन्या और मेष समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ, छप्पर फाड़ होगी धन की बरसात…
मौसम विभाग के अनुसार बारशि तो नहीं होगी लेकिन छाए बदली की वजह से ठंड से राहत मिलने के आसार हैं। वहीं आज के मौसम की बात करें तो आज प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और ज्यादा ठिठुरन वाली ठंड का दौर शुरू होने वाला है, जो 21 दिसम्बर तक जारी रहने का अनुमान है। वहीं इस अवधि में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री के आसपास गिरावट हो सकती है। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। लेकिन हल्की गिरावट संभावित है।
Chhattisgarh Weather Update: बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य का सबसे कम तापमान अंबिकापुर जिले में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रायपुर समेत मध्य इलाके में भी रात के तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। शहर के बाहरी इलाकों के साथ भीतरी भाग में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। पिछले 24 घंटे में रायपुर का रात का तापमान 13.6 तथा माना का 12.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे यहां अच्छी ठंड का अहसास हुआ दिन में भी तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होने की वजह से लोग गर्म कपड़े में लिपटे नजर आए।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



