CG News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कारली पहुंचकर जवानों को बांधी राखी, रक्षा बंधन की दी अग्रिम बधाई

CG News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कारली पहुंचकर जवानों को बांधी राखी, रक्षा बंधन की दी अग्रिम बधाई

CG News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कारली पहुंचकर जवानों को बांधी राखी, रक्षा बंधन की दी अग्रिम बधाई

CG News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 31, 2025 / 11:38 pm IST
Published Date: July 31, 2025 11:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जवानों को राखी बांधी
  • मंत्री ने जवानों की सेवा, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की
  • मिठाइयाँ बाँटी गईं और जवानों के परिवारों की कुशलक्षेम पूछी गई

दंतेवाड़ा: CG News महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान सुरक्षा कैम्प कारली पहुंची। जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री राजवाड़े ने जवानों को राखी बांधी और उन्हें रक्षा पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Read More: BEL Share Price: PSU डिफेंस कंपनी का मुनाफा उछला 24.9%, निवेशकों के लिए बना गोल्डन चांस! 

Laxmi Rajwade इस अवसर पर उन्होंने जवानों के प्रति अपना आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी देश के प्रहरी हैं। यह राखी केवल एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि आपके प्रति हमारे विश्वास, कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। हमारे वीर जवान, जब इन मासूम बहनों से जुड़ते हैं, तो रक्षाबंधन का अर्थ और भी पवित्र हो जाता है।

 ⁠

मंत्री राजवाड़े ने आगे कहा कि आपकी वीरता और अनुशासन, पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। हम अपने घरों में सुरक्षित हैं, यह आपकी कर्तव्य परायणता की बदौलत है। आपकी इस सेवा को हम हृदय से सम्मान करते हैं।

Read More: बस्तर ओलंपिक को मिला ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा, रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, सीएम साय की केंद्रीय मंत्री मांडविया से मुलाकात 

मंत्री राजवाड़े ने जवानों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके परिवारजनों की कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। उन्हें विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनके कल्याण और सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री राजवाड़े ने सभी जवानों को मिठाइयाँ बांटी। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों, महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भी जवानों को राखियां बांधी गईं और रक्षाबंधन पर्व अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।