बस्तर ओलंपिक को मिला ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा, रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, सीएम साय की केंद्रीय मंत्री मांडविया से मुलाकात

Bastar Olympics News: इस दौरान बस्तर ओलंपिक को इस वर्ष से “खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स” के रूप में आयोजित करने की सहमति दी गई। यह कदम न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 11:15 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 11:16 PM IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज
  • जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

नई दिल्ली: Bastar Olympics News, छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाई देने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान बस्तर ओलंपिक को इस वर्ष से “खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स” के रूप में आयोजित करने की सहमति दी गई। यह कदम न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर ले जाएगा।

read more:  एलडीएफ सांसदों ने शाह से मुलाकात की, छत्तीसगढ़ में दो नन की गिरफ्तारी मामले में हस्तक्षेप की मांग की

रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे राज्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर जल्द फ़ैसला लेते हुए अनुमति दिए जाने की कार्रवाई करेगी।

Bastar Olympics News, साथ ही लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का क्षेत्रीय केंद्र छत्तीसगढ़ में स्थापित करने और राज्य में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए नए स्टेडियम व ट्रेनिंग केंद्रों की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने इसकी स्वीकृति दिए जाने का भरोसा दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत भी उपस्थित थे।

read more: अबतक मंजूर सेमीकंडक्टर परियोजनाओं से सालाना 24 अरब से अधिक चिप का होगा उत्पादन