Raipur News: ‘क्या भांग खाकर सोए थे पूर्व मंत्री..नशा कम हुआ तो अब बात कर रहे’, BJP विधायक के जाति प्रमाण पत्र विवाद पर मंत्री रामविचार के तीखे बयान

Raipur news: मंत्री नेताम ने कहा कि चुनाव हुए, शकुंतला पोर्ते विधायक भी बन गई, 2 साल बीत चुका है। क्या प्रेम साय सिंह को अब यह सब दिखाई दे रहा है? क्या वह भांग खा कर सो रहे थे ? जो अब नशा कम हुआ है तो यह सब बातें कर रहे हैं।

Raipur News: ‘क्या भांग खाकर सोए थे पूर्व मंत्री..नशा कम हुआ तो अब बात कर रहे’, BJP विधायक के जाति प्रमाण पत्र विवाद पर मंत्री रामविचार के तीखे बयान

Raipur News, image source: ibc24


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: November 13, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: November 13, 2025 7:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठा विवाद
  • मंत्री रामविचार नेताम ने प्रेम साय सिंह टेकाम पर बोला हमला
  • शकुंतला पोर्ते चुनाव लड़ी, विधायक बन गई

रायपुर: Raipur News, भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते की जाति प्रमाण पत्र को लेकर इन दिनों विवाद खड़ा हुआ है । छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए हैं । इस पर छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम ने प्रेम साय सिंह टेकाम पर तीखा हमला बोला है।

मंत्री नेताम ने कहा कि चुनाव हुए, शकुंतला पोर्ते विधायक भी बन गई, 2 साल बीत चुका है। क्या प्रेम साय सिंह को अब यह सब दिखाई दे रहा है? क्या वह भांग खा कर सो रहे थे ? जो अब नशा कम हुआ है तो यह सब बातें कर रहे हैं।

धान खरीदी को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था कर रही सरकार

वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने धान खरीदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उठाए सवाल पर भी पलटवार किया और कहा कि प्रदेश में तय समय पर धान खरीदी शुरू होगी । किसानों को किसी तरह की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । धान खरीदी केंद्र पर कर्मचारी भी मिलेंगे, किसानों का रजिस्ट्रेशन भी होगा, उन्हें टोकन भी मिलेगा सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है । लेकिन बिचौलियों से और कोच्चियों से धान नहीं खरीदा जाएगा।

 ⁠

कांग्रेस की पार्टी कोच्चियों के दम पर चलने वाली पार्टी : रामविचार नेताम

Raipur News, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की पार्टी कोच्चियों के दम पर चलने वाली पार्टी है । फिर चाहे शराब कोचिया हो या जमीन दलाल हो। धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री नेताम ने कहा कि खुद उन्होंने और उनके विभाग के अधिकारियों ने हड़ताली कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन लगता है वह काम करने के मूड में नहीं हैं, इसलिए किसान हित में जो फैसला सरकार को लेना होगा लेंगे।

20 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस में अंबिकापुर आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू

भगवान बिरसा मुंडा के 150 में वर्षगांठ वर्ष छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है। इस जनजाति कौरव दिवस समारोह की कड़ी में 15 नवंबर को पूरे प्रदेश के जिलों में भगवान बिरसा मुंडा को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र के बारे में बताया जाएगा। प्रदेश के सभी आदिवासी छात्रावास और आश्रमों में भगवान बिरसा मुंडा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के बीच लेखन गायन जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी।

प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि आदिवासी समाज के महापुरुषों को लेकर के कार्यक्रम किए जाएंगे। जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अंतर्गत ही 20 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबिकापुर पहुंचेंगी। जहां प्रत्येक जिलों से चयनित नर्तक दलों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदेश के पांच विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोग भी उनका स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com