मंत्री शिव डहरिया का बड़ा आरोप- आखिर बीजेपी झीरम जांच को क्यों रोकना चाहती है?
Minister Shiv Dahria big allegation on CGBJP : मंत्री शिव डहरिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
रायपुर। मंत्री शिव डहरिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने झीरम जांच आयोग के खिलाफ BJP के कोर्ट जाने पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा झीरम घाटी कांड की जांच रोकती आई है। अब प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष न्यायालय में जाकर जांच रोकना चाह रहे हैं।
read more: देश में एक और हिंसा.. पटियाला में तनाव, हिंदू संगठनों ने किया बंद का ऐलान
मंत्री ने सवाल किया कि आखिर भाजपा जांच को रोकना क्यों चाहती है? क्या झीरम कांड भाजपा की मिलीभगत से हुई थी, जो ये जांच को रोकना चाहते हैं?
read more: मौसम विभाग की चेतावनी.. प्रदेश में अभी और बढ़ेगी गर्मी, इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मंत्री ने आरोप लगाया कि घटना से पहले कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा रातो रात हटा ली गई। मामले में साजिश तो दिखती है ,इसलिए पूरी जांच जरूरी है। क्योंकि जो जांच पेश की गई है, वो अधूरी है। उन्होंने कहा कि अधूरी जांच रिपोर्ट विधानसभा में नहीं रखी जा सकती।

Facebook



