Reservation in Jobs for Players: प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण, मंत्री टंकराम वर्मा बोले- सूची हो रही तैयार
प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण, Minister Tankaram Verma's New Statement: Sportspersons will get 2% Reservation in Government Jobs
Minister Tankaram Verma's New Statement। Image Source: File Photo
बीजापुरः जवानों की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद अब नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं। छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर माओवादी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में नक्सल घटनाओं को लेकर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का सफाया करने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। साल भर में कई नक्सलियों को ढेर कर दिए। बहुत ने आत्मसमर्पण किया। जो नक्सली बचे हैं, उसका खात्मा किया जाएगा। हमारे जवान निष्ठा, ईमानदारी और साहस के साथ काम कर रहे हैं।वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ में शांति और खुशहाली आएगी और नक्सलवाद का सफाया होगा।
वहीं खेल अलंकरण समारोह को लेकर मंत्री वर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अलंकरण समारोह को बंद कर दिया था। हमने चार साल का अलंकरण समारोह आयोजित किया और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया है। छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना लागू किया है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने का काम किया है। बस्तर ओलंपिक चल रहा है। जिला स्तर के बाद संभाग स्तर पर होगा। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीय भी आएंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची घोषित करने वाले है। उन्होंने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने की बात कही है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार हो रही है। नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रहेगा।

Facebook



