‘एक मैच तो हो चुका है, आगे क्या होगा…’ ढाई-ढाई साल कार्यकाल को लेकर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान
'एक मैच तो हो चुका है, आगे क्या होगा...' Minister TS Singhdeo's Statement on 2.5 Year CM in Chhattisgarh
रायपुर: ढाई-ढाई साल के कार्यकाल पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एक मैच तो हो चुका है, आगे क्या होगा हाईकमान पर निर्भर है।
उन्होंने आगे कहा कि महंत एक परिपक्व राजनीतिक हैं। वे समझते हैं ऐसी चीजें हाईकमान पर रहती है, ना हम कर सकते है और ना वो। यह निर्णय हम लोगों के दायरे में नहीं है। ढाई ढाई साल कार्यकाल के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि इस बारे में राहुल जी ही बता पाएंगे।
बता दें कि इससे पहले स्पीकर चरणदास महंत ने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह मामला सीएम और बाबा के बीच का है। राहुलजी इस बात की जानकारी रखते हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली में मिल सकती है। नाम फाइनल होते समय 4 लोग सेमीफाइनल खेल रहे थे।

Facebook



