Raipur Crime News: राजधानी में अपराधी हुए बेखौफ, बदमाश ने आरक्षक पर किया तलवार से हमला… वीडियो हुआ वायरल
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश ने पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला कर दिया।
Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
- राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
- यहां एक बदमाश ने पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला कर दिया।
- हमले में आरक्षक बाल-बाल बच गया।
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर चोरी, लूट, हत्या, चाकूबाजी और दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिए जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश ने पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला कर दिया।
युवक ने आरक्षक पर किया तलवार से हमला
Raipur Crime News: मिली जानकरी के अनुसार, यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी की एक युवक हाथ में तालवार लेकर दहशत फैला रहा था। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ने की कोशिश करने लगी। इस दौरान युवक ने आरक्षक टेकराम साहू पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक बाल-बाल बच गया।
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
Raipur Crime News: आरक्षक पर हमला करने के बाद आरोपी युवक जिसकी पहचान साहिल कुर्रे के रूप में हुई है कीचड़ में जाकर छिप गया। इसके बाद कड़ी मशक्कत और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ा गया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बदमाश को पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला, हमले में बाल-बाल बचा आरक्षक, बदमाश की धरपकड़ का वीडियो आया सामने #Chhattisgarh #RaipurNews #CrimeNews @RaipurPoliceCG https://t.co/MxWogx4FQ3
— IBC24 News (@IBC24News) October 6, 2025

Facebook



