Bharat Ratna for Dr Hedgewar: इस इस्लामी संगठन की मांग.. RSS संस्थापक डॉ हेडगेवार के लिए मांगा ‘भारत रत्न’ का सम्मान, PM मोदी को लिखा खत..
"ऐसे महान राष्ट्रभक्त एवं समाजसेवी को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जाना न केवल उनके योगदान का गौरव बढ़ाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा।"
Bharat Ratna for Dr Hedgewar || Image-
- डॉ. हेडगेवार को भारत रत्न की मांग
- इस्लामी संगठन ने पीएम को भेजा पत्र
- RSS संस्थापक के योगदान को बताया प्रेरणादायक
Bharat Ratna for Dr Hedgewar: नई दिल्ली: आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व की सबसे बड़ी सांस्कृतिक संगठन होने का दावा करती है। वैचारिक रूप से इस हिंदूवादी संगठन का कांग्रेस खुला विरोध करती है। कांग्रेस आरएसएस पर देश में साम्प्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने और वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाती रही है। इसी तरह से कई इस्लामिक संगठन भी आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाती रही है। यह संगठन हमेशा से ही वामपंथी नेताओ और दलों के निशाने पर भी रहता है।
हालांकि इन दिनों एक इस्लामिक संगठन का पत्र क़ाफी सुर्ख़ियों में है। यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमीयत हिमायातुल इस्लामिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल की तरफ से लिखा गया है। पत्र में संगठन की तरफ से संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके लिए देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की मांग की गई है।
क्या लिखा है खत में?
Bharat Ratna for Dr Hedgewar: इस पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष अबरार जमाल ने लिखा है कि, ‘सविनय निवेदन है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी ने भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके विचारों और कार्यों ने समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल किया। आज भी लाखों कार्यकर्ता उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज व देश की सेवा कर रहे हैं। इस लिए जमीअत हिमायतुल इस्लाम, डॉ हेडगेवार जी को भारत रत्न देने की मांग करती है”
उन्होंने आगे लिखा, “ऐसे महान राष्ट्रभक्त एवं समाजसेवी को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जाना न केवल उनके योगदान का गौरव बढ़ाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि भारत सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार कर डॉ. हेडगेवार जी को भारत रत्न देने की कृपा ‘करे। आपके सकारात्मक निर्णय की प्रतीक्षा रहेगी।’


Facebook



