Image Source: Instagram/ Pamela Anderson
Pamela Anderson New Look: कनाडाई-अमेरिकन सुपरमॉडल और एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पेरिस फैशन वीक के दौरान वैलेंटिनो शो में एक बिल्कुल नए इम्प्रेसिव लुक के साथ सबका ध्यान खींचा। रविवार को हुए इस इवेंट में 58 वर्षीय पामेला ने अपने बालों को शॉर्ट स्ट्रॉबेरी ब्लॉन्ड बॉब कट में कटवाया था, जिसमें करटेन बैंग्स भी शामिल थे।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पामेला ने ब्लैक बोट-नेक मिडी ड्रेस पहनी जिसमें ग्लिटर वाला कॉलर और स्लीव्स थे। इस ग्लैमरस आउटफिट को उन्होंने प्रिंटेड क्लियर टाइट्स और ब्राइट पिंक सैटिन हील्स के साथ स्टाइल किया था। इसके साथ उन्होंने ज्वेल्ड ब्रेसलेट्स भी पहने थे जो उनके लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ रहे थे जिसके कारण उनको देखने वाले देखते ही रह गए। पिछले हफ्ते पामेला ने अपने आइकोनिक प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयर से हटकर कॉपर शेड में बाल कलर किये थे जिसे फैशन इंडस्ट्री से काफी तारीफें मिलीं। उनके इस नए ट्रांसफॉर्मेशन को फैंस के साथ-साथ डिज़ाइनर्स ने भी बहुत सराहा।
Image Source: Stephane Cardinale / Corbis via Getty Images
इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में सिंगर लाना डेल रे भी शामिल हुईं जो ग्रे शिफॉन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं वाईट लोटस की एक्ट्रेस मेघन फेही ने रेड कट-आउट ड्रेस के लुक से सबको चौंका दिया। इनके अलावा कोलमैन डोमिंगो, एम्मा चेम्बरलेन, अमेलिया ग्रे और यासमिन फिनी भी वह इवेंट में शामिल थे।
Pamela Anderson New Look: पामेला एंडरसन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘Love Is Not the Answer’ की तैयारियों में जुटी हैं जिसमें वो स्टीव कूगन के साथ नजर आने वाली है। फिल्म से पहले उनके हेयरस्टाइल में आए लगातार बदलाव भी काफी चर्चा में हैं कभी 1980 के दशक का रेट्रो लुक तो कभी फराह फॉसेट जैसी वेव्स।
इस साल की शुरुआत में पामेला और 73 वर्षीय वेटरन एक्टर लियाम नीसन के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच का रिश्ता असली था ना की फिल्म The Naked Gun के प्रमोशन के लिए किया गया कोई स्टंट।