KORBA NEWS: पाली महोत्सव के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे MLA और कलेक्टर , बॉलीवुड के ये मशहूर सिंगर महोत्सव में देंगे रंगारंग प्रस्तुति

MLA and Collector arrived to take stock of the preparations for the Pali festival : बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, हार्डी संधु होगे शमिल

KORBA NEWS: पाली महोत्सव के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे MLA और कलेक्टर , बॉलीवुड के ये मशहूर सिंगर महोत्सव में देंगे रंगारंग प्रस्तुति

MLA and Collector visited to see prepration of pali mahotsav

Modified Date: February 17, 2023 / 02:26 pm IST
Published Date: February 17, 2023 2:26 pm IST

MLA and Collector visited to see prepration of pali mahotsav : कोरबा : महाशिवरात्रि के अवसर पर कोरबा में पाली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दो दिनों के इस आयोजन में बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, हार्डी संधु, छत्तीसगढ़ी स्टार अनुज शर्मा, आरू साहू, बचपन ला प्यार फ्रेम सहदेव दिर्दो और वॉइस ऑफ इंडिया फ्रेम जाकिर हुसैन अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे। तो वही इन तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधायक मोहित राम केरकेट्टा और कलेक्टर संजीव झा।

यह भी पढ़े : प्रभावितों ने जोशीमठ में निकाली ‘आक्रोश रैली’.

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधायक

 ⁠

बता दें कि बड़े तादाद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका जायजा लेने के लिए विधायक मोहित राम केरकेट्टा और कलेक्टर संजीव झा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आज केराझरिया स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां पर विधायक ने सभी तैयारियां जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े : गुरुग्राम में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश करेगी डीएलएफ.

कलेक्टर संजीव झा ने पाली महोत्सव की दी जानकारी

MLA and Collector visited to see prepration of pali mahotsav : इसके साथ ही कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि पाली महोत्सव में जिले व प्रदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसके संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां की जा रही है। दो दिवसीय पाली महोत्सव के अलावा महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली में स्थित प्राचीन मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और यहां लगने वाले मेले को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। साथ ही श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है।

 

 


लेखक के बारे में