MLA Baleshwar Sahu Bail: कांग्रेस विधायक को मिली जमानत, जेल से बाहर निकलते ही कांग्रेसियों ने बाजे-गाजे के साथ किया स्वागत, जानें किस मामले में हुए थे अंदर
MLA Baleshwar Sahu Bail: कांग्रेस विधायक को मिली जमानत, जेल से बाहर निकलते ही कांग्रेसियों ने बाजे-गाजे के साथ किया स्वागत, जानें किस मामले में हुए थे अंदर
MLA Baleshwar Sahu Bail Photo Creadit: IBC24
- कांग्रेस विधायक को मिली जमानत
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर स्वागत किया
- किसानों से 42.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है
जांजगीर: जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू (MLA Baleshwar Sahu Bail) को जमानत मिल गई है। जेल से बाहर आते ही विधायक बालेश्वर साहू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और बाजे-गाजे के साथ उनका स्वागत किया। जेल से बाहर निकलते ही उनके हाथों में संविधान की किताब और अंबेडकर की तस्वीर थी। जिसके बाद उनकी रैली निकाली गई। इस दौरान पामगढ़ विधायक और जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे।
9 जनवरी से जेल में थे विधायक बालेश्वर
MLA Baleshwar Sahu News दरअसल विधायक बालेश्वर साहू पर किसानों के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें 9 जनवरी को जेल भेज दिया गया था। बता दें कि पुलिस ने बीते दो महीने पहले पीड़ित किसानों की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य मामले में अपराध दर्ज किया था।
किसान से 42.78 लाख की ठगी का है आरोप
आपको बता दें कि मामले की शुरुआत फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा की शिकायत से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच जब बालेश्वर साहू बम्हनीडीह सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक पद पर थे, तब उन्होंने और उनके साथी गौतम राठौर ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर धोखाधड़ी की।

Facebook


