Attack On Brijmohan Agarwal : विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हुआ हमला, डॉ रमन सिंह और अरुण साव ने कही ये बड़ी बात
Attack On Brijmohan Agarwal : रायपुर दक्षिण में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया।
Attack On Brijmohan Agarwal
रायपुर : Attack On Brijmohan Agarwal : रायपुर दक्षिण में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। हमले की जानकारी मिलते ही ड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है।
ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डॉ रमन सिंह
Attack On Brijmohan Agarwal : वहीं अब इस मामले में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रया आनी शुरू हो गई है। विधायक बृहमोहन पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में क़ानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है, पहले ख़ुज्ज़ी की महिला विधायक पर हमला हुआ था और आज बैजनाथपारा मदरसे के पास हमारे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ है। ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन षड्यंत्रों के पीछे जो बड़े अपराधी बैठे हुए हैं वो अपनी हार से घबराकर ऐसी निर्लज्जता पर उतर आये हैं।
भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कही ये बात
Attack On Brijmohan Agarwal : वहीं, इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का भी बयान सामने आया है। अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक पर हमला किया गया है। ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजधानी में प्रदेश के वरिष्ठ नेता पर हमला होना दुर्भाग्य पूर्ण है। भाजपा की सरकार बनते ही इन अपराधियों पर कानून का बुलडोजर चलेगा।

Facebook



