…मंत्री बन सकते हैं विधायक गुलाब कमरो, मैं इन्ही की बदौलत सांसद से विधानसभा अध्यक्ष बना: स्पीकर चरणदास महंत
...मंत्री बन सकते हैं विधायक गुलाब कमरो, मैं उन्ही की बदौलत विधानसभा अध्यक्ष बना हूं! MLA Gulab Kamro may BeCome as A Minister : Speaker Charan Das Mahant
Charan Das Mahant
कोरिया: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत आज सोनहत के मेण्ड्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने इलाके के एक शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की। वहीं, इस दौरान स्पीकर महंत ने विधायक गुलाब कमरो को लेकर बड़ा बयान दिया है।
चरणदास महंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि विधायक गुलाब कमरो आज राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त हैं, कल मंत्री बन सकते हैं। मैं इन्ही के कृपा से सांसद से विधानसभा अध्यक्ष बना हूं। भोलेनाथ चाहे तो राजा बना दे, राई को पहाड़ बना दें।
Read More: पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों को दिया नया लक्ष्य, 15 अगस्त 2023 तक ये काम करने को कहा

Facebook


