CG Cabinet Expansion: सीएम हाउस से बाहर निकले विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मीडिया से नहीं की कोई बात, रोके जाने पर तेज रफ्तार से हुए रवाना

CG Cabinet Expansion: सीएम हाउस से बाहर निकले विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मीडिया से नहीं की कोई बात, रोके जाने पर तेज रफ्तार से हुए रवाना

CG Cabinet Expansion: सीएम हाउस से बाहर निकले विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मीडिया से नहीं की कोई बात, रोके जाने पर तेज रफ्तार से हुए रवाना

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 18, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: August 18, 2025 10:06 pm IST

रायपुर: CG Cabinet Expansion छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सोमवार को कई ऐसे घटनाक्रम हुए, जिसे लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही है। हालही में पहले बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। उसके बाद अब इधर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सीएम साय से मुलाकात की है। वहीं आरंग विधायक खुशवंत साहेब भी सीएम हाउस से बाहर निकल गए हैं। इस दौरान वे मीडिया से बिना बात किए रवाना हो गए। मीडिया के रोकने पर विधायक खुशवंत साहेब ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर रवाना हो गए।

Read More: Anganwadi Recruitment 2025 Notification PDF: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, डबल इंजन की सरकार ने खोला पिटारा, हर महीने मिलेगी 10000 रुपए सैलरी

CG Cabinet Expansion कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इसके बाद कई नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहे हैं। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है।

 ⁠

Read More: CG Cabinet Expansion: साय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, अचानक राजभवन पहुंचे ये विधायक, कह दी ये बड़ी बात 

गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं बिलासपुर से अमर अग्रवाल को भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।