विधायक शैलेश पांडेय और ज़िला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शुभारम्भ के पूर्व बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय और बिलासपुर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी ने मुलाकात की और राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की शुभकामना दिया।

विधायक शैलेश पांडेय और ज़िला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 6, 2022 6:09 pm IST

बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शुभारम्भ के पूर्व बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय और बिलासपुर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी ने मुलाकात की और राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की शुभकामना दिया।

ये भी पढ़ें : Bhupesh Cabinet Ke Faisle: किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन, भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक उसकी ’भारत जोड़ी यात्रा’ किसी भी तरह से ’मन की बात’ नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों की चिंताएं और मांगें दिल्ली तक पहुंचे। विपक्षी दल ने यात्रा का गान जारी किया, जो 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू होगा, जिसमें राहुल गांधी 100 से अधिक ’भारत यात्रियों’ के साथ 3,570 किलोमीटर की यात्रा पर निकलेंगे। पार्टी ने यात्रा को स्वतंत्र भारत में अब तक किए गए अभूतपूर्व जन संपर्क कार्यक्रम के रूप में पेश किया है।

 ⁠

7 सितंबर को ’भारत जोड़ो यात्रा’ के शुभारंभ से पहले, राहुल गांधी श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में भाग लेंगे और कन्याकुमारी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे और कांग्रेस के पूर्व प्रमुख को खादी का राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Kisan Credit Card : 20 लाख किसानों की पहचान कर बनाए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com