International Yoga Day: योग दिवस पर विधायक सुनील सोनी ने कांग्रेस को दी सलाह, कहा- कांग्रेसी नेता भी योग करें
International Yoga Day: योग दिवस पर विधायक सुनील सोनी ने कांग्रेस को दी सलाह, कहा- कांग्रेसी नेता भी योग करें
International Yoga Day | Photo Credit: IBC24 File
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में जोश
- विधायक सुनील सोनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रायपुर: International Yoga Day आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमाधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर आज आदमी भी शामिल हुए। वहीं छत्तीसगढ़ में भी इस कार्यक्रम को लेकर बड़ा ही उत्साह रहा। इसी बीच दक्षिण विधायक सुनील सोनी का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक सुनील सोनी ने कांग्रेस को सलाह दी है कि कांग्रेसी नेता भी योग करें।
International Yoga Day विधायक सुनील सोनी ने तंज कसते हुए कहा कि योग किसी पार्टी का विषय नहीं है। कांग्रेस के नेताओं को योग करना चाहिए। बड़े नेताओं के योग और ध्यान करने से मानसिक संतुलन बना रहेगा। तभी बड़े नेता देश के उत्थान की बातें कर सकेंगे।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम साय के साथ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Facebook



