Mock Drill in Chhattisgarh: कल होगी मॉकड्रिल, छत्तीसगढ़ के इस जिले में बजेगा हवाई हमले का सायरन, कलेक्टर ने दी जानकारी

Mock Drill in Chhattisgarh: कल होगी मॉकड्रिल, छत्तीसगढ़ के इस जिले में बजेगा हवाई हमले का सायरन, कलेक्टर ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 08:50 PM IST

Mock drill in Chhattisgarh | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 7 मई को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव की मॉक ड्रिल होगी।
  • दुर्ग-भिलाई सहित कई स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन, भिलाई स्टील प्लांट को ध्यान में रखते हुए।
  • अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर, और ब्लैक आउट की स्थिति में केंद्र से गाइडलाइन्स आने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

दुर्ग: Mock Drill in Chhattisgarh पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच बुधवार (7 मई) को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर का भी नाम शामिल किया गया है। दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि मॉक ड्रिल का आयोजन दुर्ग-भिलाई और कई अन्य स्थानों पर किया जाएगा।

Read More: Love Jihad in Ujjain: उज्जैन में लव और पोर्न जिहाद! नाबालिग लड़कियों का बनाया अश्लील वीडियो, आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया घर

Mock Drill in Chhattisgarh बताया जा रहा है कि इस ड्रिल के आयोजन के लिए भिलाई स्टील प्लांट को प्रमुख रूप से ध्यान में रखते हुए दुर्ग का चयन किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि इस मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक वीडियो भी प्रसारित किया जाएगा।

Read More: Gautam Gambhir on Rohit and Kohli: इंडियन टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बताया कब तक खेल सकते हैं रोहित और कोहली…जानें 

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि सायरन बजने पर क्या करना है वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इस मॉक ड्रिल में NDRF, SDRF, CISF, STF, SSB, NCC, और NSS के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि अगर ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न होती है तो केंद्र से गाइडलाइन्स आने के बाद कोई जरूरी कदम उठाया जाएगा। साथ ही, अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कौन सी जगहों पर 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी?

दुर्ग, भिलाई और देश के 244 अन्य इलाकों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या जानकारी दी जाएगी?

सायरन बजने पर क्या करना है, इस बारे में जागरूकता वीडियो प्रसारित किया जाएगा।

इस मॉक ड्रिल में कौन-कौन से अधिकारी शामिल होंगे?

NDRF, SDRF, CISF, STF, SSB, NCC, और NSS के अधिकारी इस मॉक ड्रिल में शामिल होंगे।