बुर्किना फासो के जुंटा नेता ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली
बुर्किना फासो के जुंटा नेता ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली
जैकविले (आइवरी कोस्ट), 16 फरवरी (एपी) बुर्किना फासो के जुंटा नेता लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल हेनरी दामिबा ने बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में सेना द्वारा तख्तापलट के बाद सत्ता अपने नियंत्रण लेने के एक महीने से भी कम समय में दामिबा राष्ट्रपति बने हैं।
संवैधानिक अदालत में शपथ ग्रहण समारोह का राष्ट्रीय स्तर पर सीधा प्रसारण किया गया। शपथ लेने के बाद दामिबा ने राष्ट्र को संबोधित भी किया।
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



