School Closed in Chhattisgarh: सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित, भारी बारिश के चलते आंगनबाड़ी भी रहेगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
School Closed in Chhattisgarh: सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित, भारी बारिश के चलते आंगनबाड़ी भी रहेगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
School Closed in Chhattisgarh | Image Source | IBC24
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भारी बारिश का कहर,
- 2 दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित,
- प्रशासन ने जारी किया अलर्ट,
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: School Closed in Chhattisgarh: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन एक अहम निर्णय लिया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में 09 एवं 10 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया है।
School Closed in Chhattisgarh: अवकाश का आदेश जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के समस्त विद्यालयों पर लागू होगा। प्रशासन का यह कदम जिले में उत्पन्न आपदा जैसी स्थिति और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियाँ और नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर पुल-पुलिया जलमग्न हो चुके हैं जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीण अंचलों में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और प्रशासन एवं मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। साथ ही स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे आगामी आदेश तक शिक्षण कार्य स्थगित रखें।

Facebook



