kab aayegi mahtari vandan yojana ki dusri kist: इस दिन आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा, डिप्टी सीएम ने बताई तारीख
kab aayegi mahtari vandan yojna ki dusri kist: इस दिन आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा, डिप्टी सीएम ने बताई तारीख
Mahtari Vandana Yojana ke liye Avedan: फिर शुरू होगा महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन / Image Source: IBC24 Customized
रायपुर: kab aayegi mahtari vandan yojana ki dusri kist महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त नहीं आएगी। इसका कारण वितीय वर्ष बताया जा रहा है। महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि एक दो दिन में आएगी। वित्तीय वर्ष के कारण आखिरी दिन बैंक बंद थे। जिसके बाद आज महतारी वंदन योजना की किस्त नहीं दी जा रही है। अब एक दो दिन में महिलाओं के खाते में राशि दी जाएगी।
kab aayegi mahtari vandan yojana ki dusri kist इससे पहले कल सीएम विष्णु देव साय केशकाल विधानसभा के ग्राम हरवेल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महतारी वन्दन योजना अंतर्गत 70 लाख 12 हजार महिलाओं के खाता में एक एक हजार रु भेज चुके हैं कुल 655 करोड़ रु भेज चुके हैं, वही अब दूसरा किश्त भी जल्द भेजेंगे 1 तारीख को छुट्टी होने के कारण 3 मार्च को 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में दूसरा किश्त डलेगा।
आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीना राज्य सरकारी की ओर से पैसा दिया जाता है। हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत पहली क़िस्त की राशि 10 मार्च को महिलाओं के खाते में डाला गया था।

Facebook



