Money of PM Kisan Samman Yojana will be withdrawn from these people

इन लोगों से वापस लिया जाएगा PM किसान सम्मान निधि का पैसा, चेक करें कहीं आपका भी तो नाम नहीं…

इन लोगों से वापस लिया जाएगा PM किसान सम्मान योजना का पैसा : Money of PM Kisan Samman Yojana will be withdrawn from these people

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : July 27, 2022/9:44 pm IST

अंबिकापुरः सरगुज़ा में कृषि विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है जहां विभाग ने 700 से ज्यादा अपात्र लोगों को PM किसान सम्मान निधि की 57 लाख से ज्यादा की राशि बांट दी। यहां पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अपात्र उठाते रहे और कृषि विभाग कुभकर्णीय नींद में सोता रहा 700 से ज्यादा अपात्र लोगो को 1 या 2 नही बल्कि 10 किस्त बांट दी गई जिसके तहत करीब 57 लाख रुपये अपात्रों के खाते में चले गए।

Read more : कपड़ा उतारकर टावर पर चढ़ गया युवक, फिर करने लगा ऐसा काम, देखकर लोगों के उड़े होश

दरअसल पीएम किसान निधि के तहत 6000 रुपये सालाना के दर पर दिया जाना है ऐसे में जिले में करीब 717 ऐसे लोग हैं जो अपात्र हैं। जो लोग इस दायरे में आते ही नहीं उन्हें इसका भुगतान कर दिया गया जो किसान ही नहीं हैं। अब विभाग ऐसे अपात्रों को ढूंढ कर उनसे राशि की वसूली की बात कह रहा है। जरूरतमंद किसान पीएम किसान निधि पाने के लिए भटक रहे हैं।

 
Flowers