कपड़ा उतारकर टावर पर चढ़ गया युवक, फिर करने लगा ऐसा काम, देखकर लोगों के उड़े होश

Bhopal hindi news : इरफान नाम का युवक बिना किसी कारण के जिंसी चौराहे पर एक नग्न अवस्था में टावर पर चढ़ गया.

कपड़ा उतारकर टावर पर चढ़ गया युवक, फिर करने लगा ऐसा काम, देखकर लोगों के उड़े होश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: July 27, 2022 9:21 pm IST

भोपाल। Bhopal hindi news  : राजधानी भोपाल में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पुलिस और प्रशासन को तीन घंटे तक अपने इशारे पर नचाया। दरअसल इरफान नाम का युवक बिना किसी कारण के जिंसी चौराहे पर एक नग्न अवस्था में टावर पर चढ़ गया। उसे एक हाथ से लटकता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां ट्रैफिक जाम के हालात बन गए।

यह भी पढ़ेंः शरीर से जिन्न निकालने के नाम पर छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत के बाद फरार हुआ तांत्रिक

Bhopal hindi news   : सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक से अधिकारियों ने कई बार बातचीत करने की कोशिश भी की, लेकिन युवक कुछ भी बोलने से इंकार करता रहा। तीन घंटे तक चली भारी मशक्कत के बाद नगर निगम।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  Sushant Singh Rajput की इस टी-शर्ट पर मचा हंगामा, लोगों ने की Flipkart को बायकॉट करने की मांग

Bhopal hindi news   : पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टावर के चारों और सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई और फिर टीम के चार सदस्य टावर पर चढ़े। फिर सिरफिरे युवक को नीचे उतारा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक चार साल पहले भी बिगड़ी मानसिक स्थिति के कारण टावर पर चढ़ा था। युवक ने ऐसा क्यों किया इसकी पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल युवक ने इस उपद्रव का कोई कारण पुलिस को नहीं बताया है।

यह भी पढ़ेंः  गरीबों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा-जल्द होगी इस योजना की शुरूआत

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में