रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन 23 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में दी गई ये नई सुविधा, जानिए अभी
ticket facility started in Mail Express trains: आदेश के साथ ही अब रेल यात्री मेल एक्सप्रेस और अनारक्षित कोच में मासिक सीजन टिकट के साथ यात्रा कर सकेंगे।
Trains Canceled Latest Update। Image Credit: File Image
रायपुर। ticket facility started in Mail Express trains : ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। SECR ने जोन से चलने और गुजरने वाली 23 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। तत्काल प्रभाव से ये सुविधा लागू हो गई है। इस आदेश के साथ ही अब रेल यात्री मेल एक्सप्रेस और अनारक्षित कोच में मासिक सीजन टिकट के साथ यात्रा कर सकेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़ें: जानें कुवैत और शारजाह समेत खाड़ी देशों में क्यों बढ़ी है INDIAN COW के गोबर की मांग?, क्या है सच्चाई
गौरतलब है कि, पहले लोकल ट्रेनों में ही रेल यात्रियों को एमएसटी की सुविधा मिल रही थी। लगातार ट्रेनों को रद्द करने के कारण रोजाना सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे थे। ऐसे में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा मिलने से अब रेल यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: इन दो गांवों में आज तक नहीं पहुंच पाया ‘विकास’, बरसात में पेड़ के नीचे लगता है स्कूल, टूट जाता है संपर्क
ticket facility started in Mail Express trains : बता दें कि मासिक सीजन टिकट के तहत रोजाना सफर करनें वाले लोगों के लिए रेलवे ये सुविधा लाता है। जिसकी वजह से यात्रियों को बार-बार टिकट नहीं लेने की जरवत नहीं पड़ती और यात्रियों के पास ट्रेनों के विकल्प बढ़ जाते हैं। साथ ही MST लेने से पैसे भी बचते हैं। ये सीजन टिकट 1 या 3 महीने के जारी किए जाते हैं। जिसके बाद इसे रिन्यू कराना पड़ता है।

Facebook



