Street Dog Terror in Gwalior | Source : File Photo
रायपुर: Dog Bite in CG प्रदेश में अब कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले एक साल में कुत्तों के काटने का तगड़ा इजाफा हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में 2023 के दौरान डॉग बाइट के आंकड़े जारी किए है। जिसके अनुसार, साल 2023 के 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक प्रदेश में 1 लाख 19 हजार 928 डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
Dog Bite in CG मानव अधिकार की रिपोर्ट को लेकर मंत्री राम विचार नेताम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर बेहतर निर्ण लेना चाहिए। आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंत्री नेताम ने कहा कि हो सकता है कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हो सकता है।
आपको बता दें कि प्रदेश के सरगुजा संभाग में हाथी की समस्या भी बेहद गंभीर है। यहां आए दिन दतेल हाथियों का आतंक देखने को मिलता है। हाथी की समस्या को लेकर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि सरगुजा संभाग में हाथी की समस्या बेहद ही गंभीर है। दूरस्थ क्षेत्र हाथियों के आतंक की वजह से रातों में सो नहीं पाते। इस पर मंत्री ने केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात कर चिंता भी जताई है और क्षेत्र में स्पेशल योजना बनाने की मांग भी की है।