गौठान में 35 से ज्यादा गायों की मौत, गांव में फैली बदबू
35 cows died in Balodabazar Gauthan : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां गौठान में 35 से ज्यादा
बलौदाबाजार : 35 cows died in Balodabazar Gauthan : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां गौठान में 35 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है। गायों की मौत की वजह से पूरे गांव में बदबू फ़ैल गई है। अचानक एक साथ इतनी गायों की मौत की होने से पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया है।
35 cows died in Balodabazar Gauthan : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कसडोल जनपद के सेल गांव का है। यहां एक गौठान में 35 से ज्यादा गायों की मौत हुई है। गायों की मौत भूख और कीचड़ की वजह से होना बताया जा रहा है। गांव में फैली बदबू से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गायों की मौत 1 या 2 दिन पहले हुई है। बताया जा रहा है कि यहां पहले भी गायों की मौत हो चुकी है। फ़िलहाल गायों की मौत की असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

Facebook



