यात्रियों को जाम से मिलेगा छुटकारा, रायपुर से दुर्ग जाने वाली सर्विस लेन और रेलवे पूल पर शरू हुई आवाजाही
Movement on Dabrapara service lane and railway pool starts from today रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाली सर्विस लेन और रेलवे पूल पर आवाजाही शुरू
Movement on the service lane and railway pool going from Raipur to Durg starts from today
भिलाई। डबरापारा के पास रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाली सर्विस लेन और रेलवे पूल पर आज से आवाजाही शुरू हो गई। यहां पर पुलिया के साथ सड़क सकरी होने के कारण 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब रायपुर की ओर से आने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
Read more: Cyber Crime Help Portal: इस खबर को पढ़ने के बाद कभी नहीं होंगे ऑनलाइन ठगी का शिकार
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि इस पुल की टेस्टिंग के बाद इसे आज से खोल दिया गया। बता दे कि डबरापारा पुलिया की चौड़ाई कम थी। इसके कारण डबरापास में अक्सर जाम लगता था। अब सर्विसलेन की पुलिया की चौड़ाई 7 मीटर होने से गाड़िया बिना रुकावट के निकल जाएगी। इससे जाम से मुक्ति मिलेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



