Raipur News: ‘भारत में नहीं दोहराए जा सकते ऐसे हालात’, नेपाल की हिंसा पर बोले सांसद बृजमोहन अग्रवाल
Raipur News: 'भारत में नहीं दोहराए जा सकते ऐसे हालात', नेपाल की हिंसा पर बोले सांसद बृजमोहन अग्रवाल
Raipur News
रायपुर: Raipur News नेपाल में हाल ही में हुए जन-आंदोलन और उसके बाद फैली हिंसा को लेकर भारत में भी कुछ तत्व युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Raipur News सांसद अग्रवाल ने कहा कि, हमारे देश में कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ और निजी महत्वाकांक्षाओं के चलते भारत की शांति और लोकतांत्रिक वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भारत के मूल में लोकतंत्र की गहरी जड़ें हैं। यहां विदेशी षड्यंत्रकारी शक्तियां अशांति नहीं फैला सकतीं। जो हालात श्रीलंका, म्यांमार, पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल में उत्पन्न होते हैं, वैसी स्थिति भारत में संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में भारत आज आत्मविश्वासी, सशक्त और स्थिर लोकतंत्र के रूप में पूरी दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व ने देश की एकता और अखंडता को नई मजबूती दी है।
सांसद अग्रवाल ने आगे कहा कि भारत की जनता जागरूक है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है। किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार, भड़काऊ एजेंडे या देशविरोधी प्रयासों को भारतीय समाज कभी सफल नहीं होने देगा।

Facebook



