Raipur News: ‘भारत में नहीं दोहराए जा सकते ऐसे हालात’, नेपाल की हिंसा पर बोले सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Raipur News: 'भारत में नहीं दोहराए जा सकते ऐसे हालात', नेपाल की हिंसा पर बोले सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Raipur News: ‘भारत में नहीं दोहराए जा सकते ऐसे हालात’, नेपाल की हिंसा पर बोले सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Raipur News

Modified Date: September 16, 2025 / 11:45 pm IST
Published Date: September 16, 2025 11:45 pm IST

रायपुर: Raipur News नेपाल में हाल ही में हुए जन-आंदोलन और उसके बाद फैली हिंसा को लेकर भारत में भी कुछ तत्व युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Raipur News सांसद अग्रवाल ने कहा कि, हमारे देश में कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ और निजी महत्वाकांक्षाओं के चलते भारत की शांति और लोकतांत्रिक वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भारत के मूल में लोकतंत्र की गहरी जड़ें हैं। यहां विदेशी षड्यंत्रकारी शक्तियां अशांति नहीं फैला सकतीं। जो हालात श्रीलंका, म्यांमार, पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल में उत्पन्न होते हैं, वैसी स्थिति भारत में संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में भारत आज आत्मविश्वासी, सशक्त और स्थिर लोकतंत्र के रूप में पूरी दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व ने देश की एकता और अखंडता को नई मजबूती दी है।

 ⁠

सांसद अग्रवाल ने आगे कहा कि भारत की जनता जागरूक है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है। किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार, भड़काऊ एजेंडे या देशविरोधी प्रयासों को भारतीय समाज कभी सफल नहीं होने देगा।

Read More: Narmadapuram News: गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की मांग, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन 

Read More: Supriya Shrinate Tweet: याराना तुम निभाओ और…’, सुप्रिया श्रीनेत का BJP पर वार, अफरीदी और अनुराग ठाकुर संग तस्वीरों को लेकर उठाए सवाल 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।