Supriya Shrinate Tweet: याराना तुम निभाओ और…’, सुप्रिया श्रीनेत का BJP पर वार, अफरीदी और अनुराग ठाकुर संग तस्वीरों को लेकर उठाए सवाल

Supriya Shrinate Tweet: सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए टिप्पणी की – “जय शाह और शाहिद अफरीदी का क्या याराना है! मानना पड़ेगा।”

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 09:38 PM IST

Supriya Shrinate Tweet, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए टिप्पणी की
  • बीजेपी नेताओं की पाकिस्तान खिलाड़ियों से दोस्ताना मुलाकात
  • टीम इंडिया की जीत के जश्न के बीच यह राजनीतिक बयानबाजी

नई दिल्ली: Supriya Shrinate Tweet, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर जय शाह, शाहिद अफरीदी और अनुराग ठाकुर की तस्वीरें साझा कर बीजेपी पर निशाना साधा। उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में गर्मागर्मी बढ़ गई है।

दरअसल, रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। इसी मैच के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें BCCI सचिव और ICC चेयरमैन जय शाह, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आपस में बैठकर हंसते-बातें करते नजर आए।

read more: Google Gemini AI: लाल साड़ी वाली AI हसीनाओं का वायरल ट्रेंड! खूबसूरती के पीछे छुपा बड़ा खतरा, लड़कियों के लिए अलार्म,जानिए कैसे हो सकता है गलत इस्तेमाल

Supriya Shrinate Tweet, सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए टिप्पणी की – “जय शाह और शाहिद अफरीदी का क्या याराना है! मानना पड़ेगा।”
एक अन्य पोस्ट में अफरीदी और अनुराग ठाकुर की तस्वीर डालते हुए उन्होंने लिखा – “गुलु गुलु तुम करो, चोंचे तुम लड़ाओ, याराना तुम निभाओ और सवाल हमसे पूछोगे? शर्म करो घटिया भाजपाइयों।”

Supriya Shrinate Tweet: उनके इन पोस्ट्स पर समर्थक और विरोधी दोनों तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सुप्रिया के बयान का समर्थन किया, वहीं कुछ ने इसे अनावश्यक विवाद बताया।

read more:  PM to visit Madhya Pradesh: कल मध्यप्रदेश आएंगे पीएम मोदी, देश के पहले पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास 

सुप्रिया श्रीनेत का आरोप है कि बीजेपी नेताओं की पाकिस्तान खिलाड़ियों से दोस्ताना मुलाकात पर पार्टी चुप रहती है, जबकि दूसरों पर सवाल उठाने से पीछे नहीं हटती। क्रिकेट मैदान में टीम इंडिया की जीत के जश्न के बीच यह राजनीतिक बयानबाजी चर्चा का विषय बन गई है।