Much awaited Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania" will be released in

बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “संजू के दुल्हनिया” सिनेमाघरों में 8 जुलाई को होगी रिलीज़, टीम ने लॉन्च किया पोस्टर

Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania"  : बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “संजू के दुल्हनिया” 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : June 15, 2022/6:49 pm IST

रायपुर : Chhattisgarhi film “Sanju Ke Dulhania”  : बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “संजू के दुल्हनिया” 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की टीम बिल्कुल नई है। इस टीम के सभी सदस्यों ने उच्च स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह टीम नए तकनीकों से सुसज्जित युवा टीम है जिनकी ऊर्जा और ताज़गी देखते ही बनती है। इस फ़िल्म के निर्देशक हितेश कुमार देवांगन है जिन्होंने एम सी ए की डिग्री हासिल की है। साथ ही मुंबई और दिल्ली के अनेक सिनेमा और सीरीयल में बड़े प्रोडक्शन में काम भी किया है।

यह भी पढ़े : प्रदेश में 48 घंटे के अंदर पहुंच जाएगा मानसून, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट 

इंजीनियर है फिल्म की निर्माता गीतिका चंद्राकर

Chhattisgarhi film “Sanju Ke Dulhania”  : इस फिल्म की निर्माता गीतिका चंद्राकर एक इंजीनियर है। इन्होंने अपनी परम्परा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म की कहानी और संवाद एड्डीसनल एस पी माहेश्वर नाग ने लिखा है। कपिल शर्मा शो फ़ेम कन्हैया ठाकुर पप्पू ने सुमधुर संगीत दिया है ।इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता रजनीश झाँझी के सुपुत्र लक्षित झाँझी हीरो के बतौर अपनी पहली फ़िल्म में आ रहे है। रजनीश झाँझी इस फ़िल्म में लक्षित के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। मॉडल गुंजन अग्रवाल भी इस फ़िल्म से डेब्यू कर रही हैं।

यह भी पढ़े : दहेज में पत्नी नहीं लाई थी भैंस, पति और ससुराल वालों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम 

इन कलाकरों ने किया है फिल्म में अभिनय

Chhattisgarhi film “Sanju Ke Dulhania”  : इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार रजनीश झाँझी,उपासना वैष्णव,पुरन किरी,मंजु लता राठौर,विक्रम राज,पवन गुप्ता,सुखनंदन राठौर, नीलू गुप्ता, उपासना वैष्णव, दीपक मेरीया, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, अपूर्वा सिरमौर, ओमकार चौहान, अजीत सिंह, एम. आर. रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, मनोज, कलाकारों ने अद्भुत अभिनय किया है।

यह भी पढ़े : Haryana Board 12th Result: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक 

टीम ने फिल्म के बाए में कहा ये

Chhattisgarhi film “Sanju Ke Dulhania”  : टीम ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि यह फिल्म बहुत हाई साफ़ सुथरी और छत्तीसगढ़ के लोगों के मर्यादाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नारी का सम्मान करते हुए इस फ़िल्म किसी भी प्रकार की अश्लीलता और भड़काऊ सीन नही डाले गए है।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें