Girls Molested in Mungeli: Sisters returning from the market were

Girls Molested in Mungeli: बाजार से लौट रही बहनों से छेड़छाड़! नशे में धुत दो युवकों ने की शर्मनाक हरकत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बाजार से लौट रही बहनों से छेड़छाड़...Girls Molested in Mungeli: Sisters returning from the market were molested! Two drunken youths

Edited By :   |  

Reported By: Indraraj Singh

Modified Date: April 15, 2025 / 02:13 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "बाजार से लौट रही बहनों से छेड़छाड़,
  • नशे में धुत दो युवकों ने की शर्मनाक हरकत,
  • शिकायत पर चंद घंटों में दबोचे गए दोनों आरोपी,

मुंगेली: Girls Molested in Mungeli: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है जिसमें सीटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More :  Ladli Behna Yojana Update: एमपी में लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव कल ट्रांसफर करेंगे 23वीं किस्त, यहां चेक करें अपडेट

क्या है पूरा मामला?

Girls Molested in Mungeli: पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी बहन के साथ घोरपुरा बाजार से घर लौट रही थी। रास्ते में भूपेंद्र साहू और करण चौहान नामक युवक नशे की हालत में स्कूटी से वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने पीछा करते हुए पीड़िता का दुपट्टा खींचा और उसके साथ-साथ उसकी बहन के निजी अंगों पर अश्लील तरीके से हाथ लगाया। पीड़ित बहनें डर के मारे वहां से भागकर पास स्थित यूएसबी सेंटर में शरण लीं लेकिन आरोपी वहां तक उनका पीछा करते रहे और अश्लील इशारे कर फरार हो गए।

Read More :  Raipur Child Rape Case Update: दुर्ग के बाद रायपुर में भी हैवानियत! 13 साल के नाबालिग ने खेलने के बहाने सुनसान जगह पर मासूम बच्ची से की दरिंदगी, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Girls Molested in Mungeli: पीड़िता द्वारा की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ धारा 296, 351 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

"छेड़छाड़ का मामला" मुंगेली में कब और कहां हुआ?

यह घटना घोरपुरा बाजार से लौटते समय हुई, जब पीड़िता और उसकी बहन घर जा रही थीं।

"छेड़छाड़ का मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

सीटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 296, 351 BNS की धाराओं में केस दर्ज किया और उन्हें जेल भेजा।

"छेड़छाड़ का मामला" में आरोपी कौन हैं?

आरोपियों के नाम भूपेंद्र साहू और करण चौहान हैं, जो स्कूटी से नशे में थे और पीड़िता का पीछा कर रहे थे।

क्या "छेड़छाड़ का मामला" में पीड़िता को किसी प्रकार की मदद मिली?

हाँ, पीड़िता और उसकी बहन ने यूएसबी सेंटर में शरण ली और पुलिस को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई।

"छेड़छाड़ का मामला" में अगली कानूनी प्रक्रिया क्या होगी?

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब मामले की जांच और अदालती कार्यवाही आगे जारी रहेगी।