CG Urban Body Election : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में इस महीने हो सकते हैं चुनाव, सरकार ने नए सिरे से परिसीमन कराने का दिया आदेश
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में इस महीने हो सकते हैं चुनाव, Municipal elections may be held in Chhattisgarh in December 2024
CG IAS Transfer
रायपुरः CG Urban Body Election लोकसभा चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। राज्य सरकार ने नए सिरे से वार्डों का परिसीमन करने के लिए कहा है। इसे लेकर नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की ओर से सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में दिसंबर में नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं।
CG Urban Body Election सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी आदेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसव राजू एस. ने कहा गया है कि 2011 की जनगणना के बाद से जनसंख्या में वृद्धि हो चुकी है। इसे देखते हुए वार्डों का नए सिरे से परिसीमन किया जाना जरूरी है। आदेश के मुताबिक अब चुनाव से पहले निगमों, नगर पालिकओं और नगर पंचायतों का परिसीमन भी कराया जाएगा। रायपुर समेत जिन नगर निगमों में वार्डों की संख्या 70 है वहां परिसीमन नहीं होगा।


Facebook



