छत्तीसगढ़ के इस गांव में मिले नकली नोट, जानिए कैसे आया ग्रामीणों के पास ये नोट, कौन खपा रहा इसे
धनोरा और ईरागांव थाना क्षेत्र के बिंझे गांव के ग्रामीणों के पास 500 के कई नकली नोट मिले हैं! Nakli Note ki Pahchan
केशकाल: Nakli Note ki Pahchan शहर में 500 के नकली नोट का मामला सामने आया है। दरअसल धनोरा और ईरागांव थाना क्षेत्र के बिंझे गांव के ग्रामीणों के पास 500 के कई नकली नोट मिले हैं। इन नोटों पर सीरियल नंबर भी एक ही है।
Nakli Note ki Pahchan ग्रामीणों का कहना है कि दीवाली पर कई व्यापारी बाहर से आते हैं। इस दौरान काफी लेन देन हुआ था और शायद उस दौरान ही ये नोट गांव तक पहुंचे।
वहीं गांव के दुकानदार रोहित कौशिक ने बताया कि दीपावली के समय सामानों की बहुत खरीदी बिक्री हुई, जिसके कारण उस समय नोट ध्यान से नहीं देखा।
अब ग्रामीण पुलिस से शिकायत करने की बात कह रहे हैं। उधर एसडीओपी भूपति धनेश्री ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Facebook



