Narayanpur News : अपर कलेक्टर ने महिला डॉक्टर के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल! धरने पर बैठे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी

Narayanpur News: ट्रांजिट हॉस्टल में रूम आवंटन को लेकर महिला डॉक्टर और अपर कलेक्टर के बीच कहासुनी के बाद डॉक्टरों ने अपर कलेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला डॉक्टर ने दावा किया है कि अपर कलेक्टर ने उनके साथ अनुचित भाषा और व्यवहार किया।

Narayanpur News : अपर कलेक्टर ने महिला डॉक्टर के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल! धरने पर बैठे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
Modified Date: June 26, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: June 26, 2025 8:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जिला अस्पताल में ओपीडी की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप
  • ट्रांजिट हॉस्टल में रूम आबंटन को लेकर हुए कथित विवाद

नारायणपुर: Narayanpur News, नारायणपुर जिले में एक महिला डॉक्टर और अपर कलेक्टर के बीच ट्रांजिट हॉस्टल में रूम आबंटन को लेकर हुए कथित विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। आरोपों के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने OPD सेवाओं का बहिष्कार कर धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। जिससे आम मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रांजिट हॉस्टल में रूम आवंटन को लेकर महिला डॉक्टर और अपर कलेक्टर के बीच कहासुनी के बाद डॉक्टरों ने अपर कलेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला डॉक्टर ने दावा किया है कि अपर कलेक्टर ने उनके साथ अनुचित भाषा और व्यवहार किया। जिसके विरोध में नारायणपुर जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर एकजुट हो गए हैं।

read more:  Defaulter Government Employees: इन कर्मचारियों की अब खैर नहीं! अगले महीने से होगा ताबड़तोड़ एक्शन, सरकार ने तैयार की सूची

 ⁠

जिला अस्पताल में ओपीडी की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप

आज दिनांक 26 जून दिन गुरुवार सुबह 9 बजे से ही डॉक्टरों ने OPD सेवाएं बंद कर अस्पताल परिसर के बाहर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। डॉक्टरों की मांग है कि जब तक अपर कलेक्टर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक वे आंदोलन पर डटे रहेंगे।

Narayanpur News, इस हड़ताल को अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का भी समर्थन मिल रहा है, जिससे जिला अस्पताल में ओपीडी की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गई है। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई ने निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही, हड़ताल समाप्त कराने और समाधान निकालने के लिए एसडीएम के निर्देशन में एक मध्यस्थता टीम गठित कर दी गई है।

read more:  Gwalior-Bengaluru Express: अब ग्वालियर से बेंगलुरु जाना हुआ और भी आसान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई ग्वालियर-बेंगलुरु एक्सप्रेस को हरी झंडी

नारायणपुर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं इस प्रशासनिक विवाद की भेंट चढ़ गई हैं। जहां एक ओर डॉक्टर अपनी गरिमा की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। वहीं दूसरी ओर आमजन स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। अब प्रशासन पर जिम्मेदारी है कि वह जल्द से जल्द समाधान निकाले, ताकि जिला अस्पताल की सेवाएं पुनः सामान्य हो सकें और जनहित प्रभावित न हो।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com