Narayanpur News: इस घोर नक्सल क्षेत्र में दिखेगी अब सुरक्षाबलों की धमक, बड़ी कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबो पर फिरा पानी…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और जन सुविधा को और मजबूत करने के लिए नया सुरक्षा कैम्प अब जाटलूर में खुल गया है।
narayanpur news/ image source: IBC24
- अबूझमाड़ के जाटलूर में खुला नया सुरक्षा और जन सुविधा कैम्प
- सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के भव्य स्मारक को किया ध्वस्त
- एक साल में अबूझमाड़ में 16 सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया
Narayanpur News: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और जन सुविधा को और मजबूत करने के लिए नया सुरक्षा कैम्प अब जाटलूर में खुल गया है। सुरक्षा बलों ने यहां नक्सलियों द्वारा बनाए गए भव्य स्मारक को ध्वस्त किया, जो लंबे समय से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का प्रतीक रहा है।
DRG, बस्तर फाइटर और ITBP ने चलाया संयुक्त अभियान
छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष दस्ते DRG (District Reserve Guard), बस्तर फाइटर और केंद्रीय अर्धसैनिक बल ITBP ने संयुक्त अभियान चलाते हुए नक्सली संरचनाओं को निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में सुरक्षा बलों की सटीक योजना और स्थानीय खुफिया तंत्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक साल में अबूझमाड़ में 16 सुरक्षा कैंप स्थापित
Narayanpur News: जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ में पिछले एक वर्ष में कुल 16 सुरक्षा कैम्प स्थापित किए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन कैम्पों से न केवल नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा बल्कि स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं तक आसानी से पहुंच भी सुनिश्चित होगी।
जाटलूर में स्थापित नया कैम्प स्थानीय निवासियों के लिए जन सुविधा केन्द्र भी होगा। यहां स्वास्थ्य, आपातकालीन सहायता और संपर्क सुविधा जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि अबूझमाड़ के ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं भी मिलें। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस पहल का लक्ष्य केवल नक्सली खतरे को कम करना ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना भी है।
नक्सलियों के भव्य स्मारक को किया ध्वस्त
Narayanpur News: सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त करना इस क्षेत्र में कानूनी और संवैधानिक ढांचे को मजबूत करने का प्रतीक है। विशेषज्ञों का मानना है कि अबूझमाड़ में सुरक्षा की यह कवरेज न केवल नक्सलियों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी बल्कि यहां विकास की नई दिशा भी तय करेगी।

Facebook



