Narayanpur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 महिला सहित 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, अबूझमाड़ में लगातार कार्रवाई के चलते किया समर्पण
नारायणपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के सामने 5 महिला सहित 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।
- नारायणपुर में 5 महिला सहित कुल 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
- सभी नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
- अबूझमाड़ में लगातार चल रही पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के चलते उन्होंने समर्पण किया।
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, नारायणपुर पुलिस के सामने 5 महिला सहित 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। बता दें कि, इन सभी नक्सलियों पर 18 लाख लाख इनाम घोषित था।
Read more: UP News: गजब उत्तरप्रदेश! साली के साथ फरार हुआ जीजा, अगले ही दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला
अबूझमाड़ में लगातार कार्रवाई के चलते किया समर्पण
जानकारी के मुताबिक इन नक्सलियों ने अबूझमाड़ में लगातार चल रही कार्रवाई के चलते समर्पण किया है। इन सभी नक्सलियों पर 18 लाख का इनाम घोषित था। इसलिए इनका समर्पण काफी बड़ा माना ज रहा है। सभी नक्सलियों के समर्पण के BSF, ITBP के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।
बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
Narayanpur News: वहीं, बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम बेंचरम की है। पुलिस के मुताबिक 16 और 17 सितंबर की दरम्यानी रात माओवादी ग्राम बेंचरम निवासी 36 वर्षीय दशरू राम ओयाम के घर पहुंचे। मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उसे घर से बाहर निकाला और धारदार हथियार टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की पुष्टि की। थाना जांगला में मर्ग व अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अरनपुर थाना क्षेत्र के निलावाया गांव में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण बंडी कोर्राम की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे और बंडी कोर्राम को घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियार से वार किया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बंडी कोर्राम का परिवार पहले से नक्सलियों के निशाने पर था। करीब चार साल पहले उनके बेटे हरेंद्र कोर्राम की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। उस घटना के बाद परिवार को सांत्वना देने के लिए सरकार ने मृतक के परिजन को सहायता राशि और उनकी बेटी को पुलिस विभाग में नौकरी दी थी। पुलिस का कहना है कि यह घटना नक्सलियों की दहशत फैलाने की कोशिश है। घटना की जानकारी मिलते ही अरनपुर थाना पुलिस और सुरक्षा बल गांव पहुंचे, मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



