Publish Date - May 25, 2025 / 05:56 PM IST,
Updated On - May 25, 2025 / 05:58 PM IST
Naxalite Basavaraju Dead Body | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कुख्यात नक्सली बसवराजू और अन्य नक्सलियों के शव लेने पहुंचे परिजन
नक्सलियों के शव देने में पुलिस कर रही डिले
परिजनों ने विभिन्न फार्मेल्टी में उलझाने का लगाया आरोप
नारायणपुर: Naxalite Basavaraju Dead Body: जिले में हाल ही में हुई मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात नक्सली कमांडर बसवराजू और अन्य नक्सलियों के शवों को लेने के लिए उनके परिजन तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें शव सौंपने में देरी कर रही है और उन्हें विभिन्न औपचारिकताओं में उलझाया जा रहा है।
Naxalite Basavaraju Dead Body: मारे गए बसवराजू पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से सुरक्षा बलों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। उसके साथ मारी गई एक महिला नक्सली समेत कुल 11 नक्सलियों के शव अब तक पुलिस सुपुर्द कर चुकी है। परिजनों का कहना है कि आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि बसवराजू का शव उसके परिजनों को सौंपा जाए। इसके बावजूद जिला अस्पताल में शवों को अब तक उन्हें नहीं सौंपा गया है।
Naxalite Basavaraju Dead Body: बता दे की मुठभेड़ के बाद अब तक 11 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि हर शव को सुपुर्द करने से पहले उसकी पहचान, कानूनी प्रक्रिया और सुरक्षा पहलुओं की पूरी तरह से पुष्टि की जा रही है।